MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

MP News : किसानों को तोहफा, केवल 5 रुपये में ग्रामीण कृषि पंप उपभोक्ताओं को मिलेंगे नवीन विद्युत कनेक्शन, यहाँ करें आवेदन

Written by:Atul Saxena
Published:
उपभोक्ता का नवीन कनेक्शन का फार्म भरने की कार्यवाही भी कंपनी के मैदानी अमले द्वारा नियमानुसार की जाएगी। सुरक्षा निधि 1200 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर उपभोक्ता के प्रथम बिल में जोड़ी जाएगी।
MP News : किसानों को तोहफा, केवल 5 रुपये में ग्रामीण कृषि पंप उपभोक्ताओं को मिलेंगे नवीन विद्युत कनेक्शन, यहाँ करें आवेदन

stampede at Rewa district Sirmaur district Umri distribution centre

MP News : मध्य प्रदेश सरकार सरकार को एक बड़ी सौगात दे रही है ये है 5 रुपये में बिजली कनेक्शन, जी हाँ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने कार्य क्षेत्र में ग्रामीण कृषि उपभोक्ताओं को अब मात्र 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन उपलब्ध कराने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि कृषि पम्पों के कनेक्शनों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए ऐसे किसान जो विद्युत की उपलब्ध लाइन के पास स्थित हैं, उनको सुविधानुसार आसानी से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया जायेगा।

म.प्र.विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी नियमों के अनुसार अब निम्न दाब (एलटी) पोल से उपभोक्ताओं द्वारा स्थापित होने वाली सर्विस लाइन में सुरक्षा नियमों की जॉच कर 5 रुपये मात्र में ग्रामीण क्षेत्र में नवीन स्थाई कृषि कनेक्शन दिया जाएगा। कनेक्शन लेने के लिए  सरल संयोजन पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

बैंक ऑफ़ इंडिया, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बीच विशेष अनुबंध

उधर बैंक ऑफ़ इंडिया और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बीच एक विशेष अनुबंध किया गया है। इसमें कंपनी के नियमित एवं संविदा कर्मचारियों के लिए 2 करोड़ रुपये तक का दुर्घटना बीमा सहित कईं विशेष आकर्षक बैंकिंग सुविधा मुहैया कराई जाएंगी। इसमें बिजली कंपनी के नियमित एवं संविदा कर्मचारियों के लिए वेतन बचत खाता खोलने पर अनेक सुविधाएं दी जायेगी।

लोन पर मिलेगी विशेष छूट, अन्य लाभ भी

जानकारी के मुताबिक इसमें आकर्षक बैंकिंग सुविधाएं जैसे जीरो बैलेंस रहने पर भी कोई पेनल्टी नहीं लगेगी, डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड निशुल्क जारी किया जाएगा, बैंक द्वारा चेक बुक, पे आर्डर, डीडी निशुल्क रहेगा। इसके अलावा एनईएफटी अथवा आरटीजीएस सुविधा भी निःशुल्क रहेगी। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पर्सनल लोन, कार लोन एवं होम लोन में विशेष छूट दी जाएगी। लोन पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत तक एवं प्रोसेसिंग शुल्क में 100% तक की छूट देने की बात कही गयी है।

निशुल्क जारी होगा क्रेडिट कार्ड, कुछ मार्केट बेसिस सुविधाएं मिलेंगी

इसके साथ ही खाता धारक को रुपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड निशुल्क जारी किया जाएगा, जिसमें कुछ मार्केट बेसिस सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही एक करोड़ तक का पूर्ण दिव्यांग बीमा, 50 लाख तक का दुर्घटना आंशिक दिव्यांगता बीमा रहेगा। कर्मचारी की किसी भी कारण से मृत्युी होने पर 7 लाख रुपये  का सामान्य मृत्यु बीमा/ टर्म इंश्योरेंस भी निःशुल्क देय होगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के कर्मचारी बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में संपर्क कर सकते हैं।