Sun, Dec 28, 2025

MP News : शिवराज सरकार ने विकास प्राधिकरणों में की नियुक्तियां, इन नेताओं को मिली अहम् जिम्मेदारी

Written by:Atul Saxena
Published:
MP News : शिवराज सरकार ने विकास प्राधिकरणों में की नियुक्तियां, इन नेताओं को मिली अहम् जिम्मेदारी

MP News : विधानसभा चुनावों से पहले शिवराज सरकार ने निगम मंडलों के खाली पड़े पदों को भरने का सिलसिला तेज कर दिया है , आज सोमवार को राज्य शासन ने इंदौर विकास प्राधिकरण और भोपाल विकास प्राधिकरण में अशासकीय नियुक्तियों के आदेश जारी किये है।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने आज 20 फरवरी 2023 को दो आदेश जारी किये , इसमें इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) और भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के निर्देश हैं। शासन ने भोपाल विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्तियां की हैं। इसी तरह इंदौर विकास प्राधिकरण के लिए अभी उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की है।

राज्य शासन ने क्रश मोहन सोनी “मुन्ना” को भोपाल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया है जबकि सुनील पांडे एवं अनिल अग्रवाल “लिली” को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है साथ भी राकेश गोलू शुक्ला को इंदौर विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।