भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हिजाब या नकाब को लेकर उठे विवाद (controversy over hijab or niqab) के बाद मध्य प्रदेश (MP News) सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यहाँ पर हिजाब या नकाब पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है, इस बीच एक IAS अधिकारी भी हिजाब के समर्थन में आ गए हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियाज़ खान (IAS Niyaz Khan) ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करते हुए लिखा है – हिजाब या नकाब पर इतनी कंट्रोवर्सी क्यों? कोरोना हमें इसका महत्त्व समझा चुका है कि हिजाब या नकाब हमारे जीवन की सुरक्षा करता है।
ये भी पढ़ें – MP Electricity : बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत, इस नवीन तैयारी में विद्युत विभाग
IAS नियाज़ खान ने आगे लिखा – हिजाब हमारे जीवन की सुरक्षा करता है साथ ही ये हमें प्रदूषण से भी सुरक्षित रखता है। इसलिए हिजाब को प्रोत्साहित करें जिससे लोग कोरोना और वायु प्रदूषण से सुरक्षित रह सकें।
ये भी पढ़ें – सुरक्षा क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर, यहाँ लगेंगे रोजगार मेले
Why so much controversy in hijab or naqab? Corona told us the importance of hijab that could only save life. Hijab also saves you from air pollution. So, covering face gives double advantage, so encourage hijab to protect citizens from Corona and air pollution.
— Niyaz Khan (@saifasa) February 9, 2022