भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह एक बुरी खबर भी हो सकती है। दरअसल, 30 किलोमीटर से ज्यादा सफर करने पर यात्रियों को 22% ज्यादा किराए का भुगतान करना पड़ सकता है। किराए में करीब 15% की वृद्धि अगले महीने से नजर आ सकती है। क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट विभाग ने किराए की नई रेट पर भी मंजूरी दे दी है। जिसे प्राइवेट बसों पर भी लागू किया जा सकता है। इसका कारण तेल की बढ़ती कीमतों को बताया जा रहा है। बता दें कि कुल 13 रूट में बीसीएलएल द्वारा 230 बसों को चलाया जाता है, कई बसें ऐसी है जो दूसरे शहर भी आना-जाना करती है।
यह भी पढ़े… लाखों राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार की बड़ी योजना, मिलेगा लाभ, जल्द पूरा करें काम
फिलहाल देश में तेल की कीमतों में भारी उछाल देखा गया। मध्य प्रदेश समेत कई जगहों पर पेट्रोल डीजल की कीमतों को बढ़ाया गया है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर महीने में आखरी बार बस के किराए को बढ़ाया गया था, जो वृद्धि 10% तक दर्ज की गई थी। भोपाल में बसों का संचालन भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा किया जाता है और इन बसों के किराए को मैनेज करने के लिए आरटीए से मंजूरी भी लेनी पड़ती है। शहर में करीब 230 बसों को अलग-अलग रूट में चलाया जाता है और फिलहाल का न्यूनतम किराया ₹7 है, जो अब बढ़कर ₹9 हो सकता है। सूत्रों की माने तो आखरी बार अक्टूबर में किराया बढ़ाया गया था। अक्टूबर से पहले 2 किलोमीटर की यात्रा पर ₹5 का भुगतान करना पड़ता था।