MP News : जब ऑनलाइन शैक्षिक संवाद में चलने लगा पोर्न वीडियो, मचा हड़कंप

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बीते दिनों श्योपुर में एक निजी स्कूल की ऑनलाइन क्लास (Online Classes) के दौरान अचानक पोर्न फिल्म (Porn Video) चल गई थी, जिसको लेकर खूब बवाल भी मचा था, वही छतरपुर के बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (Bundelkhand University) की वेबसाइट (Website) पर भी अश्लील वीडियो के दिखाई देने की बात सामने आई थी। अब नरसिंहपुर जिले से ऑनलाइन शैक्षिक संवाद (Online educational dialogue) में अश्लील फिल्म चलने का मामला सामने आय़ा है।

दरअसल, कोरोना (Corona) के चलते वेबीनार का चलन शुरु हो गया है, कैबिनेट बैठक हो या फिर कोई सरकार काम ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के तहत किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को राज्य शिक्षा केंद्र ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए प्रदेश स्तरीय शैक्षिक संवाद का आयोजन किया था। इसमें करीब पांच से ज्यादा महिला-पुरुष शिक्षक जुड़े थे, सबको कनेक्ट होने के लिए एक लिंक भेजी गई थी, इसी दौरान किसी ने एप हैक कर पोर्न मूवी चला दी,आनन-फानन में कार्यक्रम को रद्द किया गया और मूवी बंद की गई, पूरे घटनाक्रम के बाद हड़कंप मच गया।इस मामले में दोषी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)