MP : अब शासकीय शिक्षक महासंघ भी शिक्षकों के निलंबन के विरोध में, शिवराज को लिखा पत्र

green bond, shivraj singh

भोपाल, हरप्रीत रीन। मध्य प्रदेश के शिक्षण आयुक्त के आदेश के खिलाफ प्रदेश भर में विरोध के स्वर उठने तेज हो गए हैं। कर्मचारी संघ के बाद अब शासकीय शिक्षक महासंघ ने भी शिक्षकों के निलंबन का विरोध किया है। संघ के द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसे तुरंत निरस्त करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें….कर्मचारी संघ 80 शिक्षकों के निलंबन के मामलें में उतरा विरोध पर, कहा- आदेश तत्काल वापस ले सरकार

13 सितंबर को पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर भोपाल में आंदोलन करने वाले लगभग आधा सैकड़ा शिक्षकों को लोक शिक्षण आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। शिक्षण आयुक्त ने 400 से ज्यादा शिक्षकों को पत्र लिखकर पूछा था कि क्या वे आंदोलन में शामिल थे। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इस निलंबन का चारों तरफ विरोध हो रहा है और अब कर्मचारी संगठन के बाद शासकीय शिक्षक महासंघ भी इसके विरोध में खुलकर उतर आया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur