भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की सख्ती के बाद गूगल ने ऑन लाइन एप (Online Loan App) को लेकर की गई अब की कार्रवाई का खुलासा किया है, गूगल (एशिया प्रशांत क्षेत्र) के सीनियर डायरेक्टर और ट्रस्ट एंड सेफ्टी हेड, सैकत मित्रा ने इस मामलें को बेहद गंभीर मानते हुए बताया है कि गूगल (Google) ने इस वर्ष जनवरी से अब तक भारत के प्ले स्टोर से कर्ज की पेशकश करने वाली 2,000 से अधिक ऐप (Loan App) को हटा दिया है, इसके साथ ही शर्तों का उल्लंघन, जानकारी को गलत तरीके से पेश करने और संदिग्ध ऑफलाइन व्यवहार के लिए इन ऐप के खिलाफ कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से मध्यप्रदेश में इन अवैध ऑन लाइन एप से लोन लेने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और फिर ना चुकाने पर उनके साथ किए गए व्यवहार और हरकतों के चलते गलत कदम उठाने के मामले सामने आए है इंदौर में अवैध ऑन लाइन एप से लिए लोन के बाद मानसिक प्रताड़ना के चलते एक ही परिवार के चार सदस्यों ने अपनी जान दे दी। इस पूरे मामलें में गुरुवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्ती दिखाई थी।
यह भी पढ़ें… Online Loan App की जांच के आदेश, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बोले – गाइड लाइन के उल्लंघन पर होगी जेल
गूगल के एशिया प्रशांत क्षेत्र के सीनियर डायरेक्टर और ट्रस्ट और सेफ्टी हेड सैकत मित्रा ने कहा कि कंपनी उन सभी क्षेत्रों में रेगुलेशंस का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है जिनमें वह संचालन करती है, उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने वाले ऑनलाइन नुकसान को रोकने पर कहा कि गूगल की प्राथमिकता और इसके मूल मूल्य हमेशा यूजर सेफ्टी के आसपास रहे हैं।
दरअसल इंदौर के एक परिवार द्वारा ऑनलाइन एप (Online Loan App) से लोन लेकर उसके जाल में फंसकर की गई सामूहिक आत्महत्या को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (MP Shivraj Government) ने गंभीरता से लिया था। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने मप्र पुलिस को निर्देश दिए थे, कि सभी ऑनलाइन लोन एप को सूचीबद्ध करें, जो RBI की गाइडलाइन का उल्लंघन करता मिलेगा उसकी जगह जेल में होगी।
यह भी पढ़ें… कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, ग्रेड पे पर ताजा अपडेट, हाई कोर्ट ने 3 हफ्ते में मांगा जवाब
गौरतलब है कि इंदौर के भागीरथपुरा में रहने वाला एक हँसता खेलता परिवार ऑनलाइन लोन एप के झांसे में आकर जान गँवा (Family Commits Mass Suicide) बैठा। परिवार के मुखिया मात्र 32 साल के अमित यादव ने लोन नहीं चुका पाने के कारण मिल रही धमकियों से परेशान होकर डेढ़ साल के बेटे दिव्यांश, 3 साल की बेटी याना और 29 साल की पत्नी टीना को जहर देकर खुद फांसी (Indore family mass suicide case) लगा ली। अमित यादव ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिससे पूरा घटनाक्रम सामने आया। अमित ने सुसाइड नोट लिखा कि उसने मनी व्यू, डी मार्ट क्वाइन, मनी टू बैलेंस, मनी पॉकेट और रुफिलो जैसे ऑनलाइन एप स लोन लिया था। मैं इसे हूँ , इससे मेरी इज्जत ख़राब हो रही है, मुझे धमकियां मिल रही हैं, मेरे एकाउंट में केवल 850 रुपये हैं इसे मैं अपने भाई और दोस्त को ट्रांसफर कर रहा हूँ जिन्होंने मेरे कदम कदम पर साथ दिया।