MP : Online Loan App मामला, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की सख्ती के बाद गूगल की कार्रवाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की सख्ती के बाद गूगल ने ऑन लाइन एप (Online Loan App) को लेकर की गई अब की कार्रवाई का खुलासा किया है, गूगल (एशिया प्रशांत क्षेत्र) के सीनियर डायरेक्टर और ट्रस्ट एंड सेफ्टी हेड, सैकत मित्रा ने इस मामलें को बेहद गंभीर मानते हुए बताया है कि गूगल (Google) ने इस वर्ष जनवरी से अब तक भारत के प्ले स्टोर से कर्ज की पेशकश करने वाली 2,000 से अधिक ऐप (Loan App) को हटा दिया है, इसके साथ ही शर्तों का उल्लंघन, जानकारी को गलत तरीके से पेश करने और संदिग्ध ऑफलाइन व्यवहार के लिए इन ऐप के खिलाफ कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से मध्यप्रदेश में इन अवैध ऑन लाइन एप से लोन लेने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और फिर ना चुकाने पर उनके साथ किए गए व्यवहार और हरकतों के चलते गलत कदम उठाने के मामले सामने आए है इंदौर में अवैध ऑन लाइन एप से लिए लोन के बाद मानसिक  प्रताड़ना के चलते एक ही परिवार के चार सदस्यों ने अपनी जान दे दी। इस पूरे मामलें में गुरुवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्ती दिखाई थी।

यह भी पढ़ें… Online Loan App की जांच के आदेश, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बोले – गाइड लाइन के उल्लंघन पर होगी जेल

गूगल के एशिया प्रशांत क्षेत्र के सीनियर डायरेक्टर और ट्रस्ट और सेफ्टी हेड सैकत मित्रा ने कहा कि कंपनी उन सभी क्षेत्रों में रेगुलेशंस का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है जिनमें वह संचालन करती है, उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने वाले ऑनलाइन नुकसान को रोकने पर कहा कि गूगल की प्राथमिकता और इसके मूल मूल्य हमेशा यूजर सेफ्टी के आसपास रहे हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur