MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

MP Open School Board दिसंबर में कराएगा परीक्षाएं, 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, मदरसा बोर्ड सहित अन्य एक्जाम का टाइम टेबल घोषित

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
MP Open School Board दिसंबर में कराएगा परीक्षाएं, 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, मदरसा बोर्ड सहित अन्य एक्जाम का टाइम टेबल घोषित

MP Open School Board Exam Time Table : मप्र राज्य मुक्त मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल ने इस साल कराई  जाने वाली अंतिम परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है, इसलिए ओपन बोर्ड से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है।

ओपन बोर्ड ने परीक्षाओं की डेट घोषित की 

आपको बता दें कि एमपी ओपन बोर्ड ने 5 वीं यानि पूर्व प्राथमिक, 8वीं यानि पूर्व माध्यमिक, 10वीं यानि हाई स्कूल, 12वीं यानि हायर सेकेंडरी , आ लौट चलें, रुक जाना नहीं सहित मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है, इसे स्टूडेंट मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल यानि MP State Open School Education Board Bhopal की ऑफिशियल वेबसाईट से डाउन लोड कर सकते हैं। वैसे यहाँ हम स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए टाइम टेबल दे भी रहे हैं इसे भी डाउन लोड किया जा सकता है।

5वीं और 8वीं की परीक्षाओं का ये है टाइम टेबल 

मदरसा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 15 दिसंबर से  

रुक जाना नहीं, आ अब लौट चलें 12वीं का टाइम टेबल यहाँ देखें 

रुक जाना नहीं, आ अब लौट चलें 10वीं की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे के बीच  

12वीं (परंपरागत ) की परीक्षाएं 13 दिसंबर से आयोजित होंगी 

10वीं (परंपरागत ) की परीक्षा 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक  

मदरसा बोर्ड 12वीं की परीक्षा का ऐसा रहेगा टाइम टेबल