MP OPS Mahakumbh : कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) लागू होने के बाद मध्य प्रदेश में भी इसकी मांग तेज हो गई है। पुरानी पेंशन योजना के आंदोलन में मंत्रालय कर्मचारी भी मैदान में आ गए हैं। 5 फरवरी को पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर भोपाल मे पुरानी पेंशन महाकुंभ का आयोजन किया गया है।ऐसे में भोपाल के BHEL दशहरा मैदान में लाखों की संख्या में कर्मचारी पहुंचे हैं।
सत्ता परिवर्तन की चेतावनी
वहीं नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन के बैनर तले वह प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे हैं। पुरानी पेंशन बहाली योजना की मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग को नहीं माना जाता है तो प्रदेश में सत्ता परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
ओल्ड पेंशन स्कीम को जबरदस्त समर्थन
भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर एक लाख से ज्यादा लोग जुटे. @INCMP @BJP4India @BJP4MP @narendramodi @OfficeOfKNath @ChouhanShivraj @VirendraSharmaG
@old_scheme @RLD_OPS @pension_we @NOPRUF_INDIA @NPS_OPS @nopruf_cg @WePension @old_restore pic.twitter.com/AJkNRWCp0Q— MP Breaking News (@mpbreakingnews) February 5, 2023
मंत्रालय कर्मचारियों का भी मिला समर्थन
दरअसल भोपाल में पुरानी पेंशन बहाली के लिए पुरानी पेंशन बहाली संघ के साथ उन्हें मंत्रालय कर्मचारियों का भी उन्हें समर्थन मिला है। इससे पूर्व पुरानी पेंशन बहाली संघ के साथ मंत्रालयीन कर्मचारियों की बैठक हुई थी। इस मामले में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष व प्रवक्ता मंत्रालयीन कर्मचारी संघ राजकुमार पटेल ने बताया कि मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में चल रही पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में अब कर्मचारी पूरी तरह से अपना समर्थन देंगे।
100% शामिल होंगे एनपीएस कर्मचारी
5 फरवरी को भोपाल में आयोजित पुरानी पेंशन महाकुंभ में एनपीएस कर्मचारी 100% शामिल होंगे। इसके साथ ही सीट-सीट जाकर कर्मचारियों से पुरानी पेंशन के संकल्प पत्र भी भरवाए जाने हैं। जल्द मंत्रालय में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की शाखा को गठित किया जाएगा और राष्ट्रीय और प्रादेशिक संगठन से इसे जोड़ा जायेगा। कर्मचारियों का कहना है कि प्रादेशिक गतिविधि में सहयोग देने के अलावा मंत्रालय स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
आंदोलन को और तेज किया जाएगा – प्रांतीय अध्यक्ष
पुरानी पेंशन बहाली संघ के प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डहेरिया जानकारी देते बताएं कि राष्ट्रीय आंदोलन बिल्कुल सफल रहे। पांच राज्य में पुरानी पेंशन बहाली में कर्मचारियों को बड़ी सफलता मिली है। इसके साथ मंत्रालय स्तर पर संघर्ष की आवश्यकता को प्रतिपादित किया गया है। आंदोलन को और तेज किया जाएगा और इसमें मंत्रालय की सहभागिता को महत्वपूर्ण रूप से रेखांकित किया गया है।
इससे पूर्व पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन की तैयारी की गई थी। इसके आयोजन और प्रदेश में पेंशन महाकुंभ के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे लेकिन अभ्यावेदन को लगातार खारिज किया जा रहा था। कर्मचारियों की कोशिश थी कि उनकी मांग सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचे। ऐसे में उन्होंने उच्च न्यायालय जबलपुर में भी प्रार्थना की। इसके बाद जबलपुर HC द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया दिए जाने के साथ ही उन्हें आयोजन की सहमति दी गई थी। इससे पूर्व महेश्वर, जबलपुर, मैहर और उज्जैन में भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए महाकुंभ का आयोजन किया गया है। वही आज भोपाल में पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर कर्मचारियों का महाकुंभ देखने को मिलेगा। कर्मचारी राज्य शासन से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग करेंगे।