एमपी के चार लाख पेंशनर्स का अटका भुगतान, यह है बड़ा कारण

pensioner pension

भोपाल। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने डीए/डीआर 9 से 12 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया था। इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारी अफसरों को लाभ भी मिला। लेकिन प्रदेश के चार लाख पेंशनर्स के लिए ये राहत भरी खबर छत्तीसगढ़ की वजह से अड़ंगा बन गई। राज्य सरकार ने पेंशनर्स का डीआर बढ़ाने के लिए छग सरकार को पत्र भेजा था। लेकिन वहां आज तक महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला नहीं हुआ है। जिस कारण मध्य प्रदेश के चार लाख पेंशनर्स का भुगतान अटक गया है। पेंशनर्स एसोसिएशन ने एमपी के वित्त मंत्री तरुण भनोत से मिलकर इस समस्या के निराकरण करने की गुहार लगाई है। 

दरअसल, कमलनाथ सरकार ने जून के महीने में ही कर्मचारियों का डीए और डीआर केंद्र के बराबर 12 फीसदी देने का फैसला लिया था। उधर, छत्तीसगढ़ की सहमति लेने की अनिवार्यता को खत्म करने पर कैबिनेट में सैद्धांतिक सहमति बनने के बाद भी वित्त विभाग में फाइल तक नहीं बनी है। इस फैसले को जनवरी 2019 से प्रदेश में लागू किया गया है। फैसले के लागू होने के बाद जनवरी से अप्रैल तक की डीए की राशि कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा कराई गई और मई के वेतन से बाकी की रकम का शेष भुगतान कर दिया गया। फैसले के तहत पेंशनर्स का फंड नकद देना था। लेकिन छग से अभी तक सहमति नहीं मिलने के कारण पेंशनर्स का फंड अटक गया है।  इसके कारण प्रदेश के चार लाख से ज्यादा पेंशनर्स को बढ़ाए गए डीआर का फायदा नहीं मिल रहा है। इसके लिए बार-बार स्मरण पत्र भी भेजे जा रहे हैं। सहमति नहीं मिलने से होने वाली परेशानी का मुद्दा कैबिनेट में भी उठा था। राज्य बंटवारा अधिनियम के इस प्रावधान को खत्म करने आम सहमति भी बन गई थी, लेकिन वित्त विभाग ने अभी तक इस मामले की फाइल ही तैयार नहीं की। जबकि इस प्रावधान को खत्म करने दोनों राज्यों के बीच सहमति होना जरूरी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News