Sun, Dec 28, 2025

MP Police विभाग ने जारी की 598 ASI की फिट लिस्ट, जल्दी होंगे प्रमोशन के आदेश

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
MP Police विभाग ने जारी की 598 ASI की फिट लिस्ट, जल्दी होंगे प्रमोशन के आदेश

ASI To Acting SI Fit List from MP Police : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद से मध्य प्रदेश पुलिस विभाग  पदोन्नति को लेकर एक्टिव है, पुलिस मुख्यालय ने पिछले दिनों सब इंस्पेक्टर से कार्यवाहक इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति के लिए  फिट लिस्ट जारी की थी अब पीएचक्यू  ने 598 एएसआई की फित्लिस्ट जारी की है इन्हें कार्यवाहक सब इंस्पेक्टर्स  बनाया जायेगा , उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही प्रमोशन सूची जारी हो जाएगी।

PHQ भोपाल ने जारी की 598 ASI की फिट लिस्ट 

मप्र पुलिस मुख्यालय ने 598  असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर्स (ASI ) की एक फिट लिस्ट जारी की है अब विभाग इनमें से ही आवश्यकता के हिसाब से कार्यवाहक सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति करेगा, आदेश में कहा गया है कि इस उपयुक्तता सूची में लाये गए उप निरीक्षकों में से यदि किसी के विरुद्ध कोई विभागीय जांच, आपराधिक प्रकरण हो या कोई वेतनवृद्धि रोकने संबंधी सजा प्रभावशील हो तो ऐसे उप निरीक्षकों के संबंध में तत्काल पुलिस मुख्यालय को बताएं।

598 ASI की फिट लिस्ट

पिछले महीने PHQ ने जारी की थी 465 SI की फिट लिस्ट 

आपको बता दें कि सीएम डॉ मोहन यादव ने शपथ ग्रहण करने के बाद ही पुलिस विभाग में पदोन्नति को लेकर कड़े निर्देश दिए थे, उसके बाद से ही पुलिस मुख्यालय एक्टिव है पिछले महीने 28 दिसंबर को PHQ ने 465 SI की फिट लिस्ट जारी की थी जिन्हें  कार्यवाहक इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत करने के लिए फिट यानि उपयुक्त पाया था इन्हीं में से इस समय प्रमोशन किये जा रहे है।