BHOPAL NEWS : मध्यप्रदेश पुलिस ने एक बड़ी मुठभेड़ में माओवादियों के एम.एम.सी. जोन (मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) के के. बी. डिवीजन (कान्हा भोरमदेव) की भोरमदेव एरिया कमेटी के 04 हार्डकोर महिला नक्सलियों को मार गिराया।
नक्सली जुटे थे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने में
सुरक्षा बलों की आक्रामक कार्रवाई से हुये नुकसान से बौखलाए माओवादी बालाघाट के थाना गढ़ी अंतर्गत सूपखार जंगल में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें कर रहे थे। इनकी गतिविधियों के संबंध में लगातार सूचनाएं मिलने पर इनकी तलाश के लिए सुरक्षाबलों को सूपखार जंगल के रौंदा गढ़ीदादर कटोलदेही क्षेत्र में भेजा गया।

04 वर्दीधारी हार्डकोर महिला माओवादी मारी गईं
बताया जा रहा है कि 19 फरवरी की दोपहर में सर्चिग अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को हताहत करने तथा उनके हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग की गई। सुरक्षा बलों द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुये सूझबूझ से नियंत्रित एवं प्रभावी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें 04 वर्दीधारी हार्डकोर महिला माओवादी मारी गईं। इनके कब्जे से 01 इंसास रायफल मय मैग्जीन, 01 एसएलआर रायफल मय मैग्जीन, एक 303 रायफल व एक 315 रायफल तथा दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई। मुठभेड़ के दौरान घायल तथा घने जंगल का फायदा उठाकर भागे अन्य माओवादियों की तलाश में सीआरपीएफ, हॉकफोर्स तथा जिला पुलिस द्वारा मुठभेड़ क्षेत्र में बड़े स्तर पर सघन सर्चिग अभियान संचालित किया जा रहा है।
मुठभेड़ में इन नक्सलियों को उतारा मौत के घाट
इस मुठभेड़ से लगभग 30 वर्ष पहले 1996 में बालाघाट के धीरी – मुरुम जंगल में हुई मुठभेड़ में 04 माओवादी ढेर किये गये थे।वही हाल ही में हुई मुठभेड़ में मृतक माओवादी, आशा, निवासी- दक्षिण बस्तर जिला सुकमा, छत्तीसगढ, धारित हथियार – इंसास रायफल, रंजीता उर्फ रमली अलमी, निवासी ग्राम तुमरीवाल, ब्लाक कुशम, तहसील मरदापाल जिला कोण्डागांव, छत्तीसगढ, धारित हथियार एसएलआर रायफल, सरिता उर्फ शीला उर्फ पदम, निवासी ग्राम पेन्टा, थाना जगरकुगुंडा जिला सुकमा, छत्तीसगढ, धारित हथियार-303 रायफल, लख्खे मरावी, निवासी- जिला सुकमा, छत्तीसगढ, धारित हथियार – 315 रायफल को मौत के घाट उतार दिया। सभी मृतक माओवादी संगठन के एमएमसी (मध्यप्रदेश- महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़) जोन के केबी (कान्हा-भोरमदेव) डिवीजन की भोरमदेव एरिया कमेटी के सदस्य हैं। इनके विरूद्ध दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।