मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) इन दिनों बहुत चर्चा में है, पिछले दिनों सिवनी में हुए हवाला के करोड़ों रुपये के लूटकांड में फंसे एसडीओपी पूजा पांडे और अन्य पुलिस कर्मियों की गिरफ़्तारी के बाद अब पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ पुलिसकर्मियों का कारनामा सामने आया है जल्दी ही इनकी भी गिरफ़्तारी होगी।
पुलिस मुख्यालय भोपाल की एकाउंट शाखा में पदस्थ तीन पुलिसकर्मियों की तलाश पुलिस ही कर रही है, उनके खिलाफ धोखाधड़ी, गबन का केस दर्ज किया गया है, राजधानी की जहांगीराबाद थाना पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
इन तीन पुलिसकर्मियों पर धोखाधड़ी के आरोप
जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय की एकाउंट शाखा में पदस्थ ASI हर्ष वानखेड़े ,कैशियर नीरज कुमार और सहायक स्टाफ हेड राजपाल ठाकुर ने पुलिसकर्मियों के फर्जी मेडिकल बिल बनकर उनसे सरकारी राशि निकाल ली और उसे आपस में बांट ली, शिकायत के बाद मुख्यालय के आदेश पर जहांगीराबाद थाने में मामला दर्ज किया गया है।
फर्जी मेडिकल बिल बनाकर 10 लाख रुपये का गबन
जहांगीराबाद टीआई सीएस राठौर के मुताबिक तीनों पुलिसकर्मियों ने फर्जी मेडिकल बिल बनाकर करीब 10 लाख रुपये का गबन किया है, जाँच के बाद ये दोषी मिले जिसके बाद इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, तीनों को निलंबित कर दिया गया है, पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
भोपाल से जितेंद्र यादव की रिपोर्ट





