Thu, Dec 25, 2025

MP Police Promotion : 19 इंस्पेक्टर्स बनाये गए DSP, यहाँ देखें सूची

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
MP Police Promotion : 19 इंस्पेक्टर्स बनाये गए DSP, यहाँ देखें सूची

MP Police Promotion :  राज्य शासन ने मप्र पुलिस के 19 इंस्पेक्टर्स को मानसेवी उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है, गृह विभाग ने इसका आदेश जारी किया है जिसमें इन सभी के नाम है।

गृह विभाग ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि ये सभी इंस्पेक्टर्स इस आदेश के बाद डीएसपी की वर्दी धारण कर सकेंगे लेकिन इन्हें वेतन अभी इंस्पेक्टर के पद वाला ही मिलेगा। दर असल इन अधिकारियों में से कई अधिकारी आज 31 जुलाई को रिटायर हो रहे है और कुछ अगले अगस्त से लेकर दिसंबर महीने तक रिटायर होंगे।