MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

MP Police Promotion : अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा, इंस्पेक्टर से बनाया DSP, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Written by:Atul Saxena
Published:
आदेश में कुछ शर्ते भी शामिल है जिसमें कहा गया है कि यदि आदेश के बाद किसी अधिकारी के विरुद्ध कोई शिकायत आती है या कोई कोर्ट प्रकरण या फिर कोई विवाद सामने आता है तो उसका निराकरण पुलिस मुख्यालय स्तर पर ही किया जायेगा।
MP Police Promotion : अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा, इंस्पेक्टर से बनाया DSP, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Singrauli Jayant Police recovered the 7-year-old kidnapped girl

MP Police Promotion : मध्य प्रदेश में तबादलों से बैन हट गया है इस बीच अधिकारियों के तबादले और उनके पदोन्नति आदेश का सिलसिला जारी है, मध्य प्रदेश गृह विभाग ने पुलिस इंस्पेक्टर्स को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक यानि डीएसपी का उच्च पद प्रभार पर प्रमोशन आदेश जारी किया है।

26 इंस्पेक्टर्स को कार्यवाहक DSP बनाया 

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में 26 इंस्पेक्टर्स के नाम हैं जिन्हें कर्य्वाहक्ल उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जो पुलिस की विभिन्न इकाईयों में पदस्थ हैं, इसमें जिला इकाईयों में पदस्थ 18, SAF के 2, रेडियो के 1 और रक्षित निरीक्षक संवर्ग के 5 यानि कुल 26 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

आदेश में ये शर्त भी शामिल 

आदेश में कहा गया है कि सूची में शामिल इंस्पेक्टर को “कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक” के पद का प्रभार सौंपे जाने के पहले ये सुनिश्चित किया जाये कि सूची में सम्मिलित कोई निरीक्षक सेवा निवृत्त तो नहीं हो गया है, यदि ऐसा है तो संबंधित को “कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक” का कार्यभार सौंपने के आदेश जारी न किये जाये।