MP पुलिस करेगी वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता की मेज़बानी, सीएम करेंगे उद्घाटन

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस 19 वीं आल इंडिया भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का 12 से 16 दिसंबर तक राजधानी भोपाल में करने जा रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ कल गुरुवार को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। इस पांच दिवसीय वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता में राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के नामी-गिरामी खिलाड़ी राजधानी की बड़ी झील में पानी का सीना चीरकर अपने जौहर दिखाएँगे। 

अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्‍मेदारी मध्‍यप्रदेश पुलिस को सौंपी गई है। इस प्रतियोगिता में खासतौर पर कयाकिंग, केनोईंग व रोईंग स्‍पर्धाएँ होंगी। जिसमें केन्‍द्रीय बलों सहित 20 राज्‍यों की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के 344 खिलाड़ी हिस्‍सा ले रहे हैं। इन खिलाडि़यों में अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के 50 एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर के 220 खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता में शामिल कयाकिंग, केनोईंग व रोईंग की विभिन्‍न 26 स्‍पर्धाओं में दांव पर लगे 180 पदक एवं विजेता व उपविजेता की आधा दर्जन ट्रॉफियों पर कब्‍जा जमाने के लिए खिलाड़ी अपना दम-खम दिखाएँगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News