MP Politics : जुबानी जंग तेज, कमलनाथ ने अधिकारियों को दी चेतावनी ‘हिसाब लिया जाएगा’ सीएम शिवराज का पलटवार – मर्यादा का रखें ध्यान

CM Shivraj On Kamal Nath : मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पूर्व नेताओं की जुबानी जंग शुरू हो गई है। सियासी उठापटक की गतिविधियां शुरू होने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस भी अपनी चुनावी मोड में आ गई है।

कमलनाथ का अफसरों को धमकाने वाला बयान

कमलनाथ लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर बने हुए हैं। सत्ता पक्ष और बीजेपी के नेताओं सहित कमलनाथ अधिकारी कर्मचारियों पर जुबानी हमला कर रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने निवाड़ी की एक रैली में संबोधित करते हुए प्रदेश के अफसरों को धमकाने वाला बयान दिया। धमकाने के अंदाज में कमलनाथ ने कहा था कि बीजेपी के पास आज पुलिस, पैसा, प्रशासन बचा हुआ है लेकिन 8 महीने के बाद चुनाव है। ऐसे में कर्मचारी और पुलिस को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा था कि पुलिस कान खोल कर सुन लें। हिसाब अच्छे से किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi