MP Politics: BJP के पूर्व विधायक ने की इस्तीफे की पेशकश, पार्टी में हड़कंप

भोपाल।
उपचुनाव (by election) से पहले एमपी ( MP Politics) की राजनीति में उथल-पुथल का दौर जारी है। खास करके बीजेपी में नए मेहमानों की एंट्री से अंतर्कलह और अंसतोष का माहौल पनप रहा है।मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों की बंटवारे (Cabinet expansion and division of departments) के बाद अब बीजेपी नेता (BJP Leader) तवज्जों ना मिलने से अपनी ही पार्टी में उपेक्षा और अपमान महसूस कर रहे है, जिसका नतीजा ये निकलकर सामने आ रहा है कि कुछ बगावत कर रहे है तो कुछ इस्तीफे की पेशकश कर पार्टी से किनारा करने की कोशिश में लगे हुए है।

ताजा मामला दतिया से सामने आया है, यहां के सेवड़ा विधानसभा से पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर ने इस्तीफे की पेशकश की है।प्रभाकर ने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है।प्रभाकर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्य के साथ सभी पदों से इस्तीफा देने की पेशकश की है।प्रभाकर ने पार्टी में तानाशाही होने का आरोप लगाया है वही उनकी उपेक्षा और अपमान की भी बात कही है। प्रभाकर की चिट्ठी के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है वही बीजेपी में हड़कंप मच गया है।उपचुनाव से पहले बीजेपी को अपनों की नाराजगी भारी पड़ती नजर आ रही है, हालांकि पार्टी द्वारा बार बार दावा किया जा रहा है कि कोई डैमेज नही है सब कंट्रोल में है , लेकिन आए दिन घट रहे घटनाक्रम तो संकेत कुछ और ही दे रहे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News