सलमान की हत्या पर गरमाई सियासत, परिजनों से मिलने घर जायेंगे दिग्विजय सिंह, पुलिस और भाजपा पर साधा निशाना

MP Election 2023 Digvijaya Singh

MP Election 2023 : छतरपुर जिले की राजनगर सीट पर चुनाव लड़ रहे भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की आपसी प्रतिद्वंद्विता में एक कार्यकर्ता की जान चली गई और अब इसपर सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने  आरोप लगाया है कि हत्या के आरोपी भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की शह है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे आज दोपहर में मृतक कार्यकर्ता के परिजनों से मिलेंगे, उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग की है,  दिग्विजय ने कहा सलमान की शहादत को कांग्रेस भूलेगी नहीं।

कांग्रेस कार्यकर्ता को गाड़ी से कुचला, भाजपा प्रत्याशी पर हत्या का मुकदमा दर्ज  

छतरपुर जिले में खजुराहो की राजनगर विधानसभा सीट पर कल जो घटना हुई उसने पूरे प्रदेश को चौंका दिया कि कौन कैसे किसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में गाड़ी से कुचल सकता है? कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा ने जो एफआईआर में घटनाक्रम बताया वो किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं लग रहा कि कैसे उनकी आँखों के सामने उनके कार्यकर्ता सलमान को बेरहमी से कुचल दिया गया और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया, पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और उनके साथियों पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....