MP Politics dissension: विधायक केपी सिंह की नरोत्तम से मुलाकात, कांग्रेस में हड़कंप

भोपाल।
उपचुनाव (BY Election) से पहले भले ही कांग्रेस (Congress) एकजुटता का दावा कर रही है, लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है।अब भी कांग्रेस में आपसी फूट और अंतर्कहर हावी है, यही कारण है कि रविवार को विधायक दल की बैठक में 90 में से 70 के करीब विधायक पहुंचे। कांग्रेस विधायक दल की बैठक (Congress Legislature Group Meeting) के 50 विधायकों ने शपथ ले ली कि अब कोई भी पार्टी से नहीं टूटेगा और सरकार को वापसी के लिए कार्य में लगेंगे। लेकिन इस शपथ को चौबीस घंटे भी नही बीते कि आज सोमवार सुबह पिछोर से कांग्रेस विधायक केपी सिंह (Congress MLA from Pichor KP Singh) गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) से मिलने पहुंच गए। दोनों के बीच बंद कमरे में लंबी चर्चा हुई।

रात के बाद सुबह हुए इस घटनाक्रम से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। बैठक के बाद केपी सिंह के यूं नरोत्तम से मिलने पर सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे है।हालांकि यह पहला मौका नही है जब केपी सिंह ने बीजेपी नेताओं से संपर्क किया हो, इसके पहले भी मंत्री ना बनाए जाने पर केपी ने बगावती तेवर दिखाए थे।यहां तक की केपी खुले मंच से कई बार नरोत्तम की तारीफ भी कर चुके है। एक तरफ कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों का एकजुट होने का दावा करना और दूसरी तरफ यूं बीजेपी के संपर्क में आना कई सवाल खड़े कर रहा है।हालांकि सियासी हलको में इस बात की चर्चा है कि अभी 4-5 विधायक और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते है।हाल ही में दो विधायक प्रदुम्नन सिंह लोधी और सुमित्रा देवी ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी ज्वाइन की थी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News