MP Politics: शिव ‘राज’ में पावरफुल हुए संकटमोचक कहलाने वाले ‘नरोत्तम मिश्रा’

narottam mishra

भोपाल।
शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार (Shivraj cabinet expansion) के बाद चर्चा का विषय बना मंत्रियों के विभागों का बंटवारा (Division of departments) आखिरकार 11वें दिन रविवार देर रात हो ही गया। भले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों (Jyotiraditya Scindia pro ministers) को पसंद के विभाग मिले लेकिन इस पूरे बंटवारे में खास बात ये रही कि संकटमोचक कहलाए जाने वाले नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) शिव’राज’में एक बार फिर पावर फुल हो गए।ऑपरेशन लोटस में अहम भूमिका निभाने वाले नरोत्तम का दबदबा विभागों के बंटवारे में भी साफ दिखाई दिया।मुख्यमंत्री के बाद अगर सरकार में सबसे पावरफुल मंत्री के तौर पर देखे तो सबसे पहले नाम संकटमोचक नरोत्तम मिश्रा (Troubleshooter Narottam Mishra) का है।

दरअसल, एमपी (MP) में बीजेपी (BJP) की सरकार बनाने वाले नरोत्तम का ना सिर्फ कद बढ़ा बल्कि चार विभागों के साथ दबदबा भी बना है। 4 विभागों के मंत्री बनने के बाद शिवराज सरकार में एक बार फिर नरोत्तम मिश्रा ने अपनी ताकत दिखाई है। मिश्रा को गृह के साथ जेल, संसदीय कार्य और विधि विभाग मंत्री की भी जिम्मेदारी मिली है।बंटवारे के पहले उनके पास स्वास्थ्य और गृहमंत्री का विभाग था, लेकिन बंटवारे के बाद एक की कमी हुई तो तीन नए विभागों का जिम्मा मिला। इसी के साथ नरोत्तम शिवराज सरकार में सबसे ज्यादा विभाग पाने वाले मंत्री बन गए है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News