सांसद प्रज्ञा सिंह का बयान, कम मात्रा में पी गई शराब करती है औषधि का काम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली सांसद प्रज्ञा सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है, इस बार यह बयान शराब को लेकर दिया गया है, सांसद प्रज्ञा सिंह की माने तो शराब की कम मात्रा औषधि का काम करती है और ज्यादा मात्रा जहर की, ऐसा आयुर्वेद में लिखा है, दरअसल राजधानी के शिवाजी नगर स्थित अंकुर खेल मैदान पर गुरुवार को चार दिवसीय वैदिक कर्मकांडी ब्राह्मणों की क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ।  समापन कार्यक्रम में भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पहुंचीं। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सांसद प्रज्ञा ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराब बंदी की बात का समर्थन किया। सांसद साध्वी ने कहा कि प्रदेश में शराब बंदी होनी चाहिए। शराब पीने के पुरुष आदी हो जाते हैं। नशे में पत्नियों के साथ मारपीट करते हैं। शराब खुशहाल परिवार को तोड़ देती है, इसके साथ ही सासंद प्रज्ञा सिंह ने कहा कि साध्वी ने कहा कि शराब को कम मात्रा में पिओ तो औषधि का काम करती है और अधिक मात्रा में सेवन करो तो जहर का।

 यह भी पढ़े.. Ujjain News : घटिया क्वालिटी का निर्माण पड़ा भारी, सब इंजीनियर निलंबित

क्रिकेट के समापन अवसर पर अंतिम दिन, संतों, पुजारियों की आठ टीमों ने मैच खेला। संस्कृत भाषा में कांमेट्री की गई। सांसद ने विजेता कपिल मुनि एकादश व उपविजेता नीलकंठ एकादश टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया। विजेता टीम को 11000 रुपये और उप विजेता टीम को 5100 रुपये की राशि दी गई। साथ ही प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुजारियों व ब्राह्मणों को वैदिक पुस्तकें दी गईं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur