MP Transfer : मध्य प्रदेश में तबादला और पदोन्नति का क्रम जारी है, राज्य शासन अलग अलग विभागों की तबादला सूची और पदोन्नति सूची जारी कर रहा है। सरकार ने अब स्कूल शिक्षा विभाग की पदोन्नति सूची जारी की है, जिसमें व्याख्याताओं के हाई स्कूल प्राचार्यों को उच्च पदनाम के साथ पदोन्नति दी है। इस सूची में 94 व्याख्याताओं के नाम शामिल हैं।
शिक्षा विभाग ने जारी किये दिशा निर्देश
स्कूल शिक्षा विभाग के इस आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि जिन व्याख्याताओं को हाई स्कूल प्राचार्य का उच्चतर प्रभार दिया जा रहा है वे उच्चतर पद श्रेणी के वेतनमान का दावा नहीं कर सकेंगे और ना ही इस आधार पर वे उच्चतर पद के लिए वरिष्ठता और अन्य स्वत्वों की मांग कर सकेंगे।
शासन ने किया कार्यमुक्त, 7 कार्यदिवस में नयी जगह करना होगा ज्वाइन
आदेश में कहा गया है कि जिन्हें उच्च पद का प्रभार दिया वे शिक्षा अधिकारी उस पद की शक्तियों का उपयोग कर सकेंगे। जिन्हें प्रभार सौंपा गया है उन्हें आदेश जारी होने की तारीख को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाता है, वे 7 कार्यदिवस के अन्दर नवीन पदस्थापना वाले स्थान पर ज्वाइन करें, इसकी सूचना विभागीय प्रमुख को दें, इनका अगले महीने का वेतन नवीन पदस्थापना वाली संस्था से ही निकाला जा सकेगा।