MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

MP School : विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, शीतकालीन अवकाश घोषित, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
शीतकालीन अवकाश गुरुवार 31 दिसंबर 2024 से शनिवार 4 जनवरी 2025 तक रहेंगे , अगले दिन 5 जनवरी की रविवार का अवकाश रहेगा और स्कूल 6 जनवरी से शुरू होंगे।
MP School : विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, शीतकालीन अवकाश घोषित, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

MP School : मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है, शासन ने शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है,  स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रदेश में संचालित सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक मप्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस साल यानि इस शैक्षणिक सत्र में शीतकालीन अवकाश गुरुवार 31 दिसंबर 2024 से शनिवार 4 जनवरी 2025 तक रहेंगे , अगले दिन 5 जनवरी को  रविवार का अवकाश रहेगा और स्कूल 6 जनवरी से शुरू होंगे।

बच्चों के साथ टीचर्स  की भी रहेंगी छुट्टियाँ  

सामान्य तौर पर स्कूलों में होने वाली छुट्टियाँ छात्र छात्राओं के लिए होती हैं लेकिन शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा है कि शीतकालीन अवकाश केवल बच्चों के लिए नहीं है स्कूल शिक्षकों को लिए भी बंद रहेंगे अर्थात स्कूल की छुट्टियाँ स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों के लिए हैं।