भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MP School) ने आदेश जारी किया है कि प्रदेश में संचालित कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी विद्यालय अब पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए लिए गए निर्णय में कहा गया है कि अब सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत होगी।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा शुक्रवार देर शाम कोरोना नियंत्रण प्रतिबंधात्मक आदेश निरस्त किये जाने के बाद अब शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी किया है। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने आज शनिवार को आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी विद्यालय / आवासीय विद्यालय / छात्रावास कक्षा 01 से 12वीं तक की सभी कक्षाएं शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी और ये आदेश तत्काल प्रभावी होगा।