Wed, Dec 31, 2025

राज्य शासन ने इस IPS अधिकारी को सौंपी अतिरिक्त जिम्मेदारी, आदेश जारी

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
राज्य शासन ने इस IPS अधिकारी को सौंपी अतिरिक्त जिम्मेदारी, आदेश जारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र में जारी तबादलों (MP Transfer) के क्रम में राज्य शासन ने एक IPS अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार (MP IPS Additional Charges) सौंपा है।  मप्र गृह विभाग (MP Home Department) ने आदेश जारी करते हुए ADGP एवं निदेशक जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर सुशोभन बनर्जी के अवकाश से वापस आने तक IG सागर जोन अनुराग को ये जिम्मेदारी दी है। IPS अनुराग अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ जेएनपीए सागर के निदेशक का अतिरिक्त दायित्व भी संभालेंगे।

ये भी पढ़ें – MP Transfer : उद्योग विभाग में महा प्रबंधक, प्रबंधक और सहायक प्रबंधकों के तबादले, देखें लिस्ट