सांसद विवेक तंखा ने लिखा CM शिवराज को पत्र-कारम बांध मामलें की जांच CBI से करवाने की मांग

विवेक तन्खा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है सांसद तंखा ने मध्यप्रदेश के धार जिले में कारम बांध के क्षतिग्रस्त होने एवं ई टेंडरिंग घोटाले के कारणों की संयुक्त जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई / ईडी से करवाने का अनुरोध किया है। तंखा ने अपने पत्र में लिखा है कि यह चिंताजनक है कि प्रदेश के धार जिले में कारम नदी पर 304.44 करोड़ के प्रोजेक्ट वाला बांध आखिरकार बारिश क्यों नही संभाल पाया, इस क्षेत्र के बांध से क्षेत्र के 50 गांवों के किसानों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस बांध ने लोगो का काफी नुकसान कर दिया। विवेक तंखा ने लिखा कि प्रदेश जानता है कि विगत कुछ वर्षो के दौरान मध्यप्रदेश में ई टेंडर में हस्तक्षेप के माध्यम से टेंडर में छेड़छाड़ की एक परंपरा रही है, इसके बारे में सर्वप्रथम जानकारी तब सामने आई जब भारत की एक विश्व स्तर की प्रसिद्ध कंपनी जो आधारभूत संरचना और निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी है जिसने पूर्व में भी शासन द्वारा जारी किए गए ई टेंडर की प्रक्रिया में हिस्सा लिया था किंतु असफल रहने पर जब इसके कारणों की जांच कराई तो ई टेंडर प्रक्रिया में त्रुटि सामने आई, कंपनी ने इस बारे में विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया था।

यह भी पढ़ें…. धार के कारम डेम को देखने के बाद प्रभावितों से मिले कमलनाथ, कहा-भ्रष्टाचार व घटिया निर्माण घटना की वजह

राजसभा सांसद विवेक तन्खा ने लिखा है कि- कारम बांध भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा है। ब्लैक लिस्टेड कंपनी को बांध निर्माण का ठेका दिया गया। ब्लैक लिस्टेड कंपनी ने दूसरी ब्लैक लिस्टेड कंपनी से कारम बांध का निर्माण कराया। सीएम हाउस के अधिकारी भी इस घोटाले में शामिल है। 2022 में विधानसभा में जल संसाधन मंत्री ने मुद्दा उठाया था। इसके बावजूद जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur