एमपी टूरिज्म रेस्टोरेन्ट की बदहाली, देखें वीडियो

Published on -

भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एमपी टूरिज्म के रेस्टोरेंट में मिलावट का मामला सामने आया है। यहां मावा की जगह ब्रेड का इस्तेमाल किया जा रहा है।यह खुलासा तब हुआ जब एमपीब्रेकिंग की टीम वहां पहुंची। जांच में हमने पाया कि यहां गुलाब जाबुन में मावा की जगह ब्रेड का इस्तेमाल किया जा रहा है। जब कर्मचारियों और मैनेजर से इस बारे में बात की गई तो वे साफ इंकार करते नजर आए और कैमरा देख मुंह छुपाने लगे।जब कई लोगों को हमने ये बात बताई और गुलाब जामुन को लोगों के सामने रखा तो उन्होंने भी माना कि उसमें मावा नही ब्रेड है।ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि यहां पर्यटकों को मावे की जगह ब्रेड खिलाकर मिठाईयों और अन्य व्यंजनों के ऊचे दाम वसूले जा रहे है।सरेआम लोगों से लूट की जा रही है, पर्यटकों की सेहत से खिलवाड किया जा रहा है। ऐसे में सवाल खड़े होना लाजिमी है कि क्या ऐसे एमपी में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा या क्या ऐसे लोगों एमपी की तरफ आकर्षित होंगें या फिर…..


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News