Bhopal Transfer News : राज्य में तबादले का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी जा रही है। प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उसकी सूची जारी कर दी गई है। सोमवार को जारी सूची के तहत दो आईएएस और 3 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
बता दें कि सिवनी के जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल को छिंदवाडा का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। वहीं छिंदवाड़ा के सीईओ जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण को भोपाल का अपर कलेक्टर बनाया गया है। भोपाल के अपर कलेक्टर संदीप केरकेट्टा को भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त बनाया गया है। जबलपुर स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत को सिवनी का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त चंद्रप्रताप गोहल को जबलपुर स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया है।