MP IAS Transfer : चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद राज्य शासन ने IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये है, और उनकी पदस्थापना उन दो जिलों में की है जहाँ कलेक्टर के पद दो दिन पहले ही रिक्त हुए हैं, शासन ने इन दोनों जिलों खरगोन और रतलाम के कलेक्टर के तबादले दो दिन पहले किये थे।
भास्कर लक्षकार रतलाम व कर्मवीर शर्मा खरगोन बने कलेक्टर
आज शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने खरगोन और रतलाम में कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। अब नए आदेश के मुताबिक कर्मवीर शर्मा 2010 को खरगोन, भास्कर लक्षकार 2010 को रतलाम कलेक्टर बनाया गया है।
दो दिन पहले हुई यह कार्रवाई
गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को हटा कर मध्यप्रदेश शासन में उपसचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगने के बाद आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर की चुनाव आयोग की यह पहली कार्रवाई है।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”535632″ /]