MP Transfer : राज्य शासन ने आज भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपने और मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा (MP SPS, MP Police) के एक अधिकारी का तबादला आदेश जारी किया है, प्रदेश के गृह मंत्रालय ने इस आशय के अलग अलग आदेश आज 08 फरवरी 2023 को जारी किये हैं।
दो IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
गृह विभाग ने एक आदेश 2012 बैच के IPS अधिकारी प्रमोद कुमार सिन्हा के नाम का निकाला, शासन ने उन्हें एसपी उमरिया के साथ साथ एसपी पीटीएस उमरिया का भी अतिरिक्त चार्ज सौंप दिया, राज्य शासन ने 2014 बैच के IPS अधिकारी अविजीत कुमार रंजन को कमान्डेंट 35 वीं बटालियन SAF मंडला के साथ साथ एसपी नरसिंहपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।
डीएसपी को बनाया सहायक पुलिस आयुक्त
गृह विभाग ने एक आदेश और जारी किया जिसमें राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला आदेश है, शासन ने पीटीएस भौरी भोपाल में पदस्थ कार्यवाहक डीएसपी अविनाश शर्मा को वहां से हटाते हुए सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) भोपाल / सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा ) मंत्रालय वल्लभ भवन पदस्थ किया है।