MP Transfer : मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने उप निरीक्षकों को दिवाली से पहले ही प्रमोशन का बड़ा गिफ्ट दिया है, PHQ ने उन्हें कार्यवाहक इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत कर नै जगह पर पदस्थापना की है, मुख्यालय द्वारा जारी लिस्ट में कुल 47 उप निरीक्षकों के नाम हैं जिन्हें कार्यवाहक इंस्पेक्टर बनाया गया है
पुलिस मुख्यालय भोपाल ने अपने आदेश में कहा है कि उप निरीक्षकों को उच्च प्रभार यानि कार्यवाहक इंस्पेक्टर का प्रभार 18 अक्टूबर द्वारा जारी रिव्यू उपयुक्तता सूची 2023 के आधार पर दिया गया है और उन्हें एक इकाई से दूसरी इकाई में भेजा गया है।
किसी भी समय समाप्त किया जा सकता है उच्च प्रभार
आदेश में कहा गया है कि कार्यवाहक प्रभार ग्रहण करने के दिनांक से ही इनकी उच्च पद पर कार्यवाहक पदस्थापना मान्य की जाएगी। ये उपनिरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक के सभी अधिकार एवं दायित्वों का व्यवहारण करने में सक्षम रहेंगे। कार्यवाहक प्रभार दिये जाने के आदेश किसी भी समय बिना किसी पूर्व नोटिस के सक्षम अधिकारी द्वारा निरस्त किया जाकर संबंधित को उसके मूल पद पर परिवर्तित किया जा सकता है।
PHQ ने जारी किये दिशा निर्देश
आदेश में आगे ये भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि उक्त उपनिरीक्षक के विरुद्ध कोई विभागीय जॉच/अपराधित प्रकरण की कार्यवाही लंबित हो अथवा बड़ी सजा/वेतनवृद्धि रोकने का दण्ड वर्तमान में प्रभावशील हो तो संबंधित उपनिरीक्षक को कार्यवाहक प्रभार पर रवानगी न दी जाकर तत्काल इस कार्यालय को अवगत कराया जाये। यदि इसके उपरांत भी संबंधित को कार्यमुक्त किया जाता है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी इकाई प्रमुख की होगी। यदि उपरोक्त अधिकारियों में से यदि किसी की वर्तमान पदस्थापना गलत अंकित हो, तो वस्तुस्थिति से इस कार्यालय को तत्काल अवगत कराये ।