MP Transfer : मध्य प्रदेश शासन ने गृह विभाग में निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये है, इस तबादला सूची में एक एडिशनल एसपी और चार डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नाम हैं जिन्हें शासन ने वर्तमान पदस्थापना स्थल से हटाकर दूसरी जगह भेज दिया है।
तबादला सूची में 1 ADSP और 4 DSP के नाम
गृह विभाग ने एडिशनल एसपी रेल जबलपुर मोहम्मद इसरार मंसूरी को एडिशनल एसपी बनाकर अनूपपुर भेजा है, इस सूची में डीएसपी AJK रीवा नवीन तिवारी को SDOP पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर ट्रांसफर किया गया है इसी तरह एक अन्य आदेश में डीएसपी महिला सुरक्षा पुलिस मुख्यालय भोपाल श्रीमती नेहा पच्चीसिया को SDOP नैनपुर जिला मंडला, डीएसपी महिला सुरक्षा मंडला पीयूष कुमार मिश्रा को SDOP मंडला पदस्थ किया है इसी तरह सहायक सेनानी 10 वी वाहिनी SAF श्रीमती रितु उपाध्याय को सीएसपी रीवा ट्रांसफर किया है, ट्रांसफर किये गए पुलिस अधिकारियों को आज 17 अप्रैल को नई पदस्थापना पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।