Transfer: मध्य प्रदेश में 10 अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

Pooja Khodani
Published on -
employees doctor transfer news

भोपाल/ ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीबीआई (CBI) द्वारा सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट (CGST Superintendent) अंकुर खंडेलवाल और चेतन सक्सेना को 2 लाख रिश्वत लेते हुए पकड़ने के बाद केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग (सीजीएसटी) ने छापामार शाखा (प्रिवेंटिव विंग) के भोपाल स्थित मुख्यालय और ग्वालियर स्थित ब्रांच में पदस्थ 10 अधिकारियों के तबादले कर दिए है।

Quinoa और Avocado जैसे महंगे सुपरफूड्स खरीदना है मुश्किल, इनकी जगह ट्राई करें ये आहार

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग ने 10 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इनमें आठ अधीक्षक और 2 इंस्पेक्टर शामिल हैं। वही चीफ कमिश्नर ऑफिस से एडिशनल कमिश्नर मनोज कुमार को प्रीवेंटिव विंग में भेजा गया है। इंदौर वाली कस्टम यूनिट से डिप्टी कमिश्नर पराग अग्रवाल को प्रीवेंटिव विंग का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)