MP Transfer : मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको ध्यान में रखते हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए जा रहे है। वहीं प्रदेश सरकार ने आज प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपसचिव ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक जिन अधिकारियों को तबादला किया गया है, उनमें 11 मुख्य नगर पालिका अधिकारी शामिल है। साथ ही स्थानांतरित अधिकारी 02 कार्यदिवस में नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्य भर ग्रहण करें।

यहाँ देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”492785″ /]