MP Transfer : राजधानी भोपाल के 28 थानों को मिले नए प्रभारी, पदस्थापना आदेश जारी

Atul Saxena
Published on -

MP Transfer : मध्य प्रदेश में जारी तबादलों के दौर में राजधानी भोपाल के 28 थानों को नए प्रभारी (TI) मिले हैं, इनकी पदस्थापना उन थानों में हुई है जहाँ से चुनाव आयोग के निर्देश पर तीन साल से अधिक एक ही स्थान पर पदस्थ टी आई के  पिछले दिनों तबादले हुए थे।

पुलिस लाइन में पदस्थ कई अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी 

पुलिस उपायुक्त कार्यालय नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इंस्पेक्टर सज्जन सिंह मुकाती को टीटी नगर, कार्यवाहक निरीक्षक निरूपा पांडेय को कमला नगर, कार्यवाहक निरीक्षक रोशनलाल भारती को अवधपुरी, कार्यवाहक निरीक्षक  रीतेश शर्मा को अयोध्या नगर, निरीक्षक अमित सोनी को बागसेवनिया, कार्यवाहक निरीक्षक  मोहम्मद आफताब खान को कोतवाली, कार्यवाहक निरीक्षक चतर्भुज राठौर को तलैया, कार्यवाहक निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान को शाहजहांनाबाद, निरीक्षक अजय कुमार सोनी को मंगलवारा, निरीक्षक सुरेशचंद्र नागर को छोला मंदिर, निरीक्षक कंवलजीत सिंह रंधावा को बैरागढ़, निरीक्षक शैलेंद्र मिश्रा को गौतम नगर, निरीक्षक अजय तिवारी को जहांगीराबाद, निरीक्षक कृष्णदेव सिंह कुशवाह को स्टेशन बजरिया का टीआई बनाया गया है।

इन अधिकारियों को भी बनाया गया थाना प्रभारी 

इसके अलावा कार्यवाहक निरीक्षक अवधेशसिंह तोमर को गोविंदपुरा, कार्यवाहक निरीक्षक  अनुराग लाल को पिपलानी, कार्यवाहक निरीक्षक जितेंद्र सिंह गुर्जर को एमपी नगर, कार्यवाहक निरीक्षक जयहिंद शर्मा को अरेरा हिल्स, निरीक्षक रामविलास विमल को श्यामला हिल्स, निरीक्षक ब्रजेन्द्र मर्सकोले को कोहेफिजा, कार्यवाहक निरीक्षक अवधेश भदौरिया को हनुमानगंज, निरीक्षक भूपेंदर कौर संधू को चूना भट्टी, निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय को कोलार, निरीक्षक प्रवीण त्रिपाठी को गांधी नगर, निरीक्षक नीरज वर्मा को खजूरी सड़क, निरीक्षक जितेंद्र पाठक को अशोका गार्डन, निरीक्षक आशीष सप्रे को ऐशबाग और कार्यवाहक निरीक्षक रघुनाथ सिंह को शाहपुरा का थाना प्रभारी बनाया गया है।

MP Transfer : राजधानी भोपाल के 28 थानों को मिले नए प्रभारी, पदस्थापना आदेश जारी

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News