MP Transfer : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार लगायत तबला आदेश जारी कर रही है, आज सोमवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल ने उप निरीक्षकों यानि SI के तबादलों की सूची जारी की है।
तीन सूची में 49 उप निरीक्षकों के नाम
उप निरीक्षकों की तीन अलग अलग तबादला सूची सोमवार शाम जरी की गई जिसमें पीएचक्यू ने 49 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है , खास बात ये है कि ये सभी ट्रांसफर अधिकारियों के स्वयं के व्यय के आधार पर किये गए हैं, सभी को एक निश्चित समयाविधि में नवीन पदस्थापना वाले जिले में ज्वाइन करना होगा ।
![MP Transfer : पुलिस मुख्यालय ने किये SI के तबादले, नवीन पदस्थापना आदेश जारी, देखें लिस्ट](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/08/mpbreaking35189528.jpg)