MP Transfer : विवादों में घिरे दमोह एसपी की छुट्टी, राज्य शासन ने इस IPS को सौंपी जिम्मेदारी

MP Transfer :  शिवलिंग तोड़े जाने की घटना और लगातार धर्मान्तरण की घटनाओं के चलते चर्चा और विवादों में आये दमोह के एसपी डी आर तेनीवार (Damoh SP D R Teniwar) को राज्य शासन ने हटा दिया है उन्हें एसएएफ में कमान्डेंट बनाकर ग्वालियर भेजा गया है।

गृह विभाग ने जारी किया आदेश

आज मंगलवार 27 दिसंबर को राज्य शासन के गृह विभाग ने एक तबादला आदेश जारी किया है, इस आदेश में दो IPS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है, शासन ने दमोह के पुलिस अधीक्षक 2009 बैच के IPS अधिकारी डी आर  तेनीवार को वहां से हटाकर 13 वीं वाहिनी एसएएफ ग्वालियर का कमांडेंट बनाया है, शासन ने इसकी जगह 2010 बैच के IPS अधिकारी  13 वीं वाहिनी एसएएफ ग्वालियर के कमांडेंट राकेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक दमोह बनाया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....