MP Jail transfer : मप्र में इन दिनों तबादलों का दौर जारी है। राज्य शासन ने आज फिर तबादला आदेश जारी किया है। मप्र जेल विभाग ने आदेश जारी करते हुए तीन जिला अधीक्षक स्तर के तीन अधिकारियों को इधर से उधर किया है। मप्र जेल विभाग के अपर सचिव ललित दाहिमा के हस्ताक्षर से जारी आदेश में अधीक्षक केंद्रीय जेल, जेल मुख्यालय भोपाल दिनेश कुमार नरगावे को केंद्रीय जेल सागर, जिला जेल अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे को केंद्रीय जेल सागर (प्रभार) से अधीक्षक केंद्रीय जेल (प्रभार) और जिला जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू केंद्रीय जेल भोपाल (प्रभार) को अधीक्षक जेल मुख्यालय भोपाल (प्रभार) पदस्थ किया है।