MP Transfer : मध्य प्रदेश शासन ने उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये हैं। गृह विभाग द्वारा जारी तबादला आदेश में चार पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं जिन्हें इधर से उधर किया गया है।
मप्र गृह विभाग ने तबादला आदेश जारी किया है उसमें एसडीओपी सोंसर, छिंदवाड़ा सुरेश पाल सिंह को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय नर्मदापुरम में डीएसपी पदस्थ किया है, डीएसपी ट्रैफिक छिंदवाड़ा सुदेश कुमार सिंह को डीएसपी पीटीएस इंदौर, डीएसपी पीटीएस इंदौर रामेश्वर प्रसाद चौबे को डीएसपी ट्रैफिक छिंदवाड़ा और कार्यवाहक डीएसपी महिला सुरक्षा खरगौन धर्मवीर सिंह नागर को कार्यवाहक एसडीओपी सोंसर छिंदवाड़ा पदस्थ किया है।