MP Transfer : मप्र शासन ने राज्य पुलिस सेवा के दो अधिकारियों के तबादले किये हैं, गृह विभाग ने पुलिस अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं।
मप्र गृह विभाग के अवर सचिव अन्नू भलावी के हस्ताक्षर से जारी तबादला आदेश में पुलिस मुख्यालय की योजना शाखा में पदस्थ सहायक पुलिस महानिरीक्षक संपदा योगेश कुमार शर्मा को 25वी वाहिनी SAF भोपाल में डिप्टी कमान्डेंट पदस्थ किया हैं और 25वी वाहिनी SAF भोपाल में पदस्थ डिप्टी कमान्डेंट दुर्ग विजय सिंह भदौरिया को जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा ग्वालियर में पदस्थ किया है।