MP Transfer : नगरीय विकास एवं आवास विभाग में तबादले, पदस्थापना आदेश जारी, यहां देखें लिस्ट

राज्य शासन ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से चुनाव आयोग के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश श्रीवास्तव और मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार सिंह की नई जगह पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं । 

MP Transfer : मप्र शासन ने प्रदेश में जारी आदर्श आचार संहिता के बीच नगरीय विकास एवं आवास विभाग के दो अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं, शासन से निर्वाचन आयोग से अनापत्ति मिलने के बाद आज 24 मई को इसके आदेश जारी किये हैं।

इन दो अधिकारियों के नए पदस्थापना आदेश जारी 

नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी किये गये तबादला आदेश में संचालनालय भोपाल में पदस्थ उप संचालक राजेश श्रीवास्तव को प्रभारी संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग सागर पदस्थ किया है वहीं भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह को प्रभारी संयुक्त संचालक रीवा संभाग रीवा पदस्थ किया है।  दोनों ही अधिकारियों के मूल पद मुख्य नगर पालिका अधिकारी हैं।

MP Transfer : नगरीय विकास एवं आवास विभाग में तबादले, पदस्थापना आदेश जारी, यहां देखें लिस्ट


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News