विजयपुर उपचुनाव की जीत को अखिलेश यादव ने परिवर्तन का बीज कहा, कांग्रेस बोली ये BJP की सबसे करारी हार

जनता ने भी रामनिवास रावत को बता दिया कि मतदाता उनकी जागीर नहीं है भाजपा को सबक सिखा दिया कि दलबदल के हथकंडे जनता के फैसले के सामने नहीं चलते।

Atul Saxena
Published on -
Umang

Congress called Vijaypur by-election most crushing defeat BJP: मध्य प्रदेश की दो सीटों पर हुए उप चुनाव में विजयपुर सीट जीतकर कांग्रेस उत्साहित है, कांग्रेस ने इसे जनता का सही फैसला बताते हुए इस उप पर हुए अत्याचार पर जीत बताया, भाजपा पर इसे लेकर निशाना साधा अब उसके गठबंधन एक साथी भी कांग्रेस की जीत से खुश हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख और INDIA गठबंधन के साथी अखिलेश यादव ने विजयपुर उप चुनाव की जीत पर कांग्रेस पर बधाई दी है, अखिलेश यादव ने X पर लिखा मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के कैबिनेट मंत्री की हार बता रही है कि भाजपा का सच क्या है। ये जीत परिवर्तन का बीज साबित होगी।

उमंग सिंघार ने अखिलेश यादव की पोस्ट को रिपोस्ट किया 

मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अखिलेश यादव की पोस्ट को अपने X पर टैग करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है, उमंग सिंघार ने लिखा- एमपी के विजयपुर में बीजेपी की हार सबसे करारी हार है, सारी ताकत लगाकर भी भाजपा अपने एक कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को नहीं जिता सकी,  क्योंकि, दलबदल और राजनीतिक स्वार्थ का ये अनूठा नमूना है।

बोली कांग्रेस, अब राजनीतिक खरीद-फरोख्त से बाज आए BJP 

उमंग सिंघार ने आगे लिखा, भाजपा ने मंत्री पद का लालच देकर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को खरीदा। उन्होंने भी तब तक विधायकी नहीं छोड़ी, जब तक उन्हें मंत्री पद देने की घोषणा नहीं हो गई, जनता ने भी रामनिवास रावत को बता दिया कि मतदाता उनकी जागीर नहीं है भाजपा को सबक सिखा दिया कि दलबदल के हथकंडे जनता के फैसले के सामने नहीं चलते, अच्छा होगा भाजपा अब राजनीतिक खरीद-फरोख्त से बाज आए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News