MP Weather alert: वातावरण में नमी का असर, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

up weather update

भोपाल।
मानसून द्रोणिका के हिमालय की तराई की तरफ खिसक जाने से भले ही प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है, लेकिन वर्तमान में वातावरण में काफी नमी मौजूद है, इस वजह से तापमान बढ़ने पर शाम के वक्त कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को फिर येलो अलर्ट जारी किया है और पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जताई है।इधर, गुरुवार को महाकोशल के डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में बारिश हुई।  डिंडौरी में बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया। मंडला और बालाघाट में भी झमाझम बारिश से चौराहों और कई कॉलोनियों में बारिश का पानी भर गया जिससे लोगों को दिक्कत हुई।

मौसम विभाग की माने तो रीवा, सिवनी, सीधी, सतना और बालाघाट जिले में भारी बारिश की चेतावनी जताई है।वही रीवा, भोपाल, होशंगबाद संभागों के जिलों में, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, सिवनी , मंडला, बालाघाट, पन्ना , टीकमगढ़ और छतरपुर में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।विभाग की माने तो वैसे तो वर्तमान में मप्र और उसके आसपास कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। इसके अतिरिक्त मानसून द्रोणिका भी हिमालय की तराई की तरफ खिसकने लगी है। इस वजह से प्रदेश में मानसून की बारिश फिलहाल थम गई है, लेकिन वातावरण में वर्तमान में नमी मौजूद है, जिसके चलते कही कही बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News