MP Weather: 24 से झमाझम के आसार, आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

monsoon-rain-start-in-madhya-pradesh-

भोपाल।एमपी में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।  शुक्रवार 24 जुलाई के आस-पास बंगाल की खाड़ी में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बनने की संभावना है। इसके सक्रिय होने बाद ही प्रदेश में लगातार अच्छी बारिश होने के आसार है, लेकिन इसके पहले मौसम विभाग ने आज गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है वही कई जिलों मे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

दरअसल, वातावरण में नमी के कारण आज गुरुवार को भी सुबह से जबलपुर और डिंडौरी सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। वही बालाघाट में तेज बारिश से एक मकान की दीवार गिर गई और 3 लोग नीचे दब गए, जिसमें एक की मौत हो गई वही दो घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज जारी है।इधर भोपाल समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं का दौर जारी है।मौसम विभाग की माने तो मानसून द्रोणिका के मध्य भारत की तरफ लौटने के संकेत मिले हैं। 24 जुलाई के आस-पास बंगाल की खाड़ी में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बनने की संभावना है। इस आधार पर 24 जुलाई से प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना जताई है। आने वाले दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है।9 साल में पहली बार है जब 20 जुलाई तक इतनी कम बारिश मध्य प्रदेश में हुई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News