MP Weather: आज इन जिलों में बारिश के आसार, 14 के बाद लगेगी झमाझम झड़ी

light-rain-in-these-district-of-madhya-pradesh

भोपाल।
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई सिस्टम ना बनने और मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की तराई की तरफ खिसकने के चलते एमपी में बारिश का सिलसिला थम गया है, हालांकि वातावरण में नमी के कारण कही कही हल्की बारिश हो रही है।मौसम विभाग की माने तो सोमवार 13 जुलाई को एक सिस्टम बनने जा रहा है जिससे 14-15 जुलाई से फिर से बारिश का दौर शुरु हो जाएगा।

मौसम विभाग की माने तो सोमवार से द्रोणिका करीब डेढ़ किमी ऊपर आ जाएगी, उसके बाद से प्रदेश में बारिश होने लगेगी। शाम के बाद बारिश का दौरा शुरू हो जाएगा। उसके बाद 14 और 15 को प्रदेश के लगभग सभी संभागों में झमाझम का दौर फिर से शुरु हो जाएगा।विभाग की माने तो 13-14 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस सिस्टम के आगे बढ़ने पर 15 जुलाई के बाद मानसून के एक बार सक्रिय होने के आसार हैं। हालांकि वातावरण में नमी का माहौल है, जिसके चलते आज शनिवार को भी कही कही गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।बीते चौबीस घंटों में धार में 48.9 मिमी, बुरहानपुर में 28 मिमी और इंदौर में 26 मिमी बारिश हुई। बीते चौबीस घंटों में पन्ना में 62 मिमी, रीवा में 42 मिमी, शहडोल में 40 मिमी, अनूपपुर में 30 मिमी और मंडला में 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News