MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

MP WEATHER : बदला मप्र का मौसम, कई जिलों में बारिश, कोहरा, ओलावृष्टि का अलर्ट

Written by:Atul Saxena
MP WEATHER : बदला मप्र का मौसम, कई जिलों में बारिश, कोहरा, ओलावृष्टि का अलर्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्‍य प्रदेश (MP Weather Update Today) में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार है।  नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में कहीं कहीं शीतल दिन (Cold Day) रहने, कोहरा (Fog) छाने और ओलावृष्टि (Hailstorm) के आसार हैं। इन हालात को देखते हुए 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में सागर, उज्जैन, ग्वालियर  संभाग के जिलों में कहीं कहीं माध्यम से घना कोहरा (Heavy Fog) रहा। वहीं  ग्वालियर जिले में शीतल दिन (कोल्ड cold day) रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान खजुराहो में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें – इधर दिग्विजय की इंतजार में तरसी अखियां उधर कमलनाथ ने शिवराज से की बतियां

मौसम विभाग (MP Weather Forecast) ने आगामी चौबीस घंटे में ग्वालियर, चम्बल संभाग के जिलों, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, आगर, विदिशा, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, दमोह और सागर में  बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें गिरने, ओलावृष्टि की सम्भावना जताई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें – NEET UG-PG 2021: काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू, इन दस्तावेजों की होगी जरूरत, जाने नई अपडेट

वहीँ ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना शतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सुबह के समय माध्यम से घना कोहरा छाने की सम्भावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।