मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल यानी MPESB के माध्यम से सरकारी सेवाओं में जाने का अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए ये खबर महत्वपूर्ण है, एमपीईएसबी ने कुछ परीक्षाओं में बदलाव की सूचना जारी की है, जिसमें एक परीक्षा को निरस्त कर दिया है वहीं एक स्थगित परीक्षा की नई तारीख घोषित की है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने समूह-1 उप समूह-1 एवं समूह-2 उप समूह-1 संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 की परीक्षा और “समूह-1 उप समूह-3 संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024” की प्रथम पॉली की परीक्षा के सम्बन्ध में अपनी बेवसाईट पर सूचना जारी की है जो प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए महत्वपूर्ण है।

25 मई 2025 को आयोजित परीक्षा को MPESB ने स्थगित किया
MPESB ने जानकारी देते हुए बताया है कि मप्र कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा समूह-1 उप समूह-1 एवं समूह-2 उप समूह-1 संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 जो 25 मई 2025 को निर्धारित की गई थी उसे निरस्त कर स्थगित किया गया है। कारण बताते हुए एमपीईएसबी ने बताया कि इस दिन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा होने के कारण एवं अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार करने के बाद परीक्षा को स्थगित किया गया है। परीक्षा की आगामी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी एवं मण्डल की अधिकृत कार्यालयीन वेबसाईट www.esb.mp.gov.in पर प्रदर्शित की जायेगी।
15 मई को आयोजित परीक्षा अचानक हुई थी निरस्त
इसके अलावा एमपीईएसबी ने समूह-1 उप समूह-3 संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 की स्थगित प्रथम पॉली की पुनः परीक्षा के संबंध में सूचना अपनी वेबसाईट पर प्रदर्शित की है कर्मचारी चयन मण्डल ने बताया कि 15 मई 2025 को आयोजित “समूह-1 उप समूह-3 संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024” की प्रथम पॉली में तकनीकी समस्या होने के कारण प्रथम पॉली की परीक्षा को स्थगित किया गया था।
23 मई 2025 को आयोजित की जायेगी पुनः परीक्षा
ये परीक्षा प्रदेश के 11 शहरों में 42 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी थी, जिसकी प्रथम पॉली में 10704 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। उक्त प्रथम पॉली / शिफ्ट के समस्त 10704 अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा की स्थगित प्रथम पाली की पुनः परीक्षा 23 मई 2025 को आयोजित की जायेगी। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र मण्डल की अधिकृत वेबसाईट www.esb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते है।