MPPEB MPESB News : प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। आगे उन्होंने कहा कि एक तरफ शिवराज प्रशासन के अधिकारी, झाबुआ SDM सुनील झा ने होस्टल में आदिवासी छात्राओं के साथ अश्लील व्यवहार किया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने सांठ-गांठ के ज़रिए व्यापम (ESB) द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली कर लाखों युवाओं का भविष्य अपने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया।
बता दें कि हाल ही में पीईबी द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। इस परीक्षा में अन्य परीक्षा केंद्रों के आवेदक जहां 140 नंबर भी नहीं ला पाये, वहीं कथित तौर पर ग्वालियर के इस परीक्षा केंद्र के आवेदकों ने 180 नंबर तक हासिल किये हैं। इसे लेकर अब कांग्रेस पटवारी परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।
आगे उन्होंने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम में भाजपा नेताओं के कॉलेज का स्ट्राइक रेट आश्चर्यचकित करने वाला है क्योंकि एक कॉलेज में परीक्षा देने वाले अधिकांश आवेदकों का एक ही सेंटर से मेरिट सूची में नाम आया है जबकि प्रदेश में 12 लाख 25 हज़ार युवाओं ने इस परीक्षा में भाग लिया जिसमे 9000 प्रतिभागियों का चयन हुआ। लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि चयनित 9 हज़ार प्रतिभागियों में 1000 छात्र भाजपा विधायक के कॉलेज से है। यही नही टाप 10 में से 7 भाजपा विधायक के कॉलेज से है इन सभी ने हिंदी में हस्ताक्षर किए है जबकि इनको अंग्रेजी विषय मे 25 में से 25 नम्बर मिले है। आगे युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूरिया ने नारमिलाइजेशन पर चर्चा करते हुए कहा यह वह व्यवस्था है जिसमे संबंधित विभाग के पास अधिकार होता है नम्बरों को बढ़ाने घटाने का जो सरकार के दबाब में काम करते है।
जांच की मांग
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। और कहा कि भाजपा विधायक के कॉलेज से 1000 छात्रों का चयन व टॉप 10 में 7 छात्रों का उसी कॉलेज से आना कही न कही एक और व्यापम घोटालें की साजिश बयान कर रहा है। वहीं इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।